Alwar News: कॉलेज कैंपस में छात्राओं के साथ बदसलूकी, बेल्ट से पीटने को लेकर, 3 को किया गिरफ्तार...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2567854

Alwar News: कॉलेज कैंपस में छात्राओं के साथ बदसलूकी, बेल्ट से पीटने को लेकर, 3 को किया गिरफ्तार...

Alwar News: बाबू शोभाराम कॉलेज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हॉस्टल के कुछ मनचले युवकों ने छात्राओं को परेशान किया और उनसे अपने फोन नंबर मांगे. जब एक छात्र ने उनकी हरकतों का विरोध किया, तो उन्होंने उस पर बेल्ट से हमला कर दिया. इस मामले में प्रिंसिपल अशोक राना ने तीन छात्रों को शिवाजी पार्क थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Alwar News: कॉलेज कैंपस में छात्राओं के साथ बदसलूकी, बेल्ट से पीटने को लेकर, 3 को किया गिरफ्तार...
Alwar News: बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज (ARTS कॉलेज) में एक छात्र व 2-3 छात्राओं को कुछ मनचले युवकों ने बेल्ट से पीटा. मनचलों ने छात्राओं से उनकी इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नंबर मांगे. नंबर नहीं मिलने पर जबरन छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे. तो एक कॉलेज छात्र ने रोका तो पहले उसे पीटा. उसी दौरान छात्रा वहां खड़ी छात्रओं को भी बेल्ट मार दी. मौके पर एक बेल्ट टूटी मिली है. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.
 

 

 
कला कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र अमनदीप ने बताया कि जेल चौराहे स्थित एक हॉस्टल से कुछ युवक कॉलेज कैंपस में घुस आए. यहां आने पर छात्रओं से जबर्दस्ती मोबाइल नंबर मांगने लगे. छात्राओं को परेशान करने लगे. तो उनको टोका. इससे नाराज होकर उन्होंने मुझसे मारपीट कर दी. बगल में खड़ी छात्राओं को भी बेल्ट मार दी. डर के कारण छात्राओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. उसके बाद स्टाफ आ गया. तब तक कुछ युवक मौके से फरार हो गए. 3 जनों को पकड़ लिया. जिनको बाद में शिवाजी पार्क थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं छात्र व छात्राओं ने प्रिंसिपल को मारपीट करने की शिकायत दी है.
 
 
 
 
छात्र नेता समयदीन ने बताया कि बाहर के हॉस्टल के युवकों ने आकर कॉलेज छात्राओं से बदतमिजी की है. जब अमनदीप ने रोका तो उसे पीटा गया. उसके बाद छात्राओं को भी नहीं बख्शा. कॉलेज में डर का माहौल पैदा कर दिया. राशिद खान ने कहा कि बाहरी छात्र कॉलेज में घूमते हैं. कॉलेज प्रशासन को सख्ती से उनको रोकना चाहिए. यहां छात्राओं से मारपीट हो रही है. यह बर्दाश्त से बाहर है.उधर, कॉलेज छात्राओं का कहना है कि उन्होंने शिकायत दी है.
 
प्रिंसिपल ने कहा __कॉलेज प्रिंसिपल अशोक आर्य ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने शिकायत दी है कि कुछ युवकों ने कॉलेज में घुसकर मारपीट की है. इस मामले में तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच करेगी. अभी सीसीटीवी देखने पर पूरा पता चल जाएगा. मामले में शिवाजी पार्क थाना पुलिस को शिकायत कर दी है.
 
 
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news