Bharatpur: श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति की ओर से गांधी पार्क स्थित दानी श्री श्याम मंदिर में फाग महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति के अध्यक्ष बृजेश अग्रवाल ने बताया कि सात दिवसीय फाग महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत 1 मार्च को 11 बजे से 3 बजे तक हल्दी और मेहंदी कार्यक्रम, 3 बजे से 5 बजे तक महिला संगीत, 2 मार्च को श्याम बाबा भव्य दरबार के साथ नगर के भ्रमण पर निकलेंगे, भ्रमण यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे कला मंदिर स्कूल से किया जाएगा.


जो कि शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए बाबा श्याम के दरबार मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न होगी, 3 मार्च को फागण की ग्यारस के अवसर पर एक शाम मेरे सांवरे के नाम विशाल संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्याम जगत के विख्यात भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे, जिनमें वृंदावन से गौरी साक्षी, बलिया अयोध्या से चिंटू सेवक मैथिली, हाथरस से चंदन शर्मा सहित भरतपुर की ध्रुवी शर्मा, मयंक बृजवासी सागर सिंगल मीनाक्षी शर्मा मनोज पाराशर अपनी रसमई वाणी से बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे, इस अवसर पर बाबा श्याम भव्य अलौकिक दरबार, पावन अखंड ज्योत के भी भक्तों को होंगे दर्शन . 


4 मार्च फागण द्वादशी के अवसर पर सभी श्याम प्रेमियों की अर्जी लगाई जाएगी 5 मार्च को महा आरती 6 मार्च को श्याम बाबा की नजर उतारी जाएगी और इसी के साथ 7 मार्च को बाबा श्याम के भव्य संकीर्तन का आयोजन पुनः किया जाएगा इसी के साथ फाग महोत्सव कार्यक्रमों का समापन भी होगा.


मंदिर महंत रोहित मुनि महाराज ने प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने सभी शहर वासियों से कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता दर्ज कराने का आह्वान भी किया, महंत रोहित मुनि महाराज ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए किया जाता है. हम सभी का भी कर्तव्य है कि ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर मनु गोयल, राजेश गुप्ता, मनीष गोयल, राजेंद्र माकन, भास्कर शर्मा सहित समिति के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.