Bharatpur News: बाइक पर जा रहे थे भाई-बहन, रास्ते में ट्रक ने नीचे दब गई बहन
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार पेपर देने जा रही एक बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के थाना भुसावर के हिंडौन सड़क मार्ग स्थित गांव कारवान पर खनन सामग्री लेकर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार पेपर देने जा रही एक बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई.
घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और जाम खोलने से मना कर दिया. इसके करीब 3 घंटे बाद जाम खोला गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए मोर्चरी पर रखवाया, जहां कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ेंः Dungarpur News: दुकान मालिक की पकड़ी कॉलर, चाकू घोप कर दी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार गांव घाटरी निवासी मनीषा पुत्री कुंवर पाल जाति जाटव अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर स्नातक की परीक्षा देने भुसावर आ रही थी. जहां गांव कारवान पर खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार भाई एक साइड गिर गया और बहन पहिए के नीचे आ जाने से उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई.
घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगाया, जिसकी सूचना मिलते ही सीओ धर्मेंद्र शर्मा, थानाधिकारी सुनील गुप्ता और तहसीलदार राजेंद्र मोहन मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली. काफी समझाइश के बाद करीब 3 घंटे बाद जाम को खोला गया और शव का पोस्टमार्टम कार्रवाई करवाकर सब परिजनों को सुपुर्द किया गया.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र से जोधपुर का युवक लाया दुल्हन, जिसने शादी के बाद ही कर डाला कांड
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर खनन सामग्री लेकर चलने वाले वाहन चालक लापरवाही और तेज गति में अपने वाहनों को दौड़ाते हैं, जिनसे कई बार मना करने के बाद भी झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. प्रशासन द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से इनके हौसले बुलंद है.