Rajasthan Crime: जोधपुर से एक हौरान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां एक युवक से महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली महिला ने पहले शादी की और उसके बाद कांड कर भाग निकली.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर से एक हौरान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां एक युवक से शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह पूरा मामला शोभावतों की ढाणी गजेंद्र नगर का है. इस घटना के बाद युवक और उसके परिवार चौंक गया. जब जांच हुई तो धोखाधड़ी के बारे में पता चला.
यह भी पढ़ेंः Laung Benefits: करें लौंग का ये छोटा सा उपाय, जिंदगी का बुरा वक्त होगा खत्म
इस वारदात में आरोपी महिला महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली है, जिसका नाम सुप्रिया उर्फ रोहिणी है. सुप्रिया ने शादी के नाम पर पीड़ित से 3 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी महिला ने पहले अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर शादी की तारीख टाली. वहीं, जब युवक को उस पर शक हुआ, तो उसने जांच की और पता चला कि वह महिला पहले से शादीशुदा है.
पीड़ित मिथुन भाटी ने बताया कि उसकी शादी की बात को उसके ताऊ बेटे बाबूलाल ने आगे बढ़ाई थी. बाबूलाल ने मिथुन को भरोसा दिलाया कि वह एक जानकर महिला से उसकी शादी करवाएगा. ऐसे में मिथुन भाटी ने सुप्रिया से शादी के लिए हां कर दी, जिसके बाद अलग-अलग किश्तों में तीन लाख रुपये लिए गए.
वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि उदयपुर के एक मंदिर में मिथुन और सुप्रिया की एक फर्जी शादी हुई. वहीं, कुछ दिन बाद सुप्रिया ने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाया और वापस अकोला चली गई. जब मिथुन उससे मिलने पहुंचा तो उसके सामने सच्चाई आई. सुप्रिया पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है.
जांच में पुलिस के सामने ये बात भी आई कि आरोपियों ने सुप्रिया का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसको अविवाहित दिखाया था. वहीं, जब मिथुन ने मामले की सच्चाई आई तो गिरोह ने उसे मानव तस्करी के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी.
यह भी पढ़ेंः Dharm News: सिर्फ पर्स में रखें ये 10 चीज, खींचा चला आएगा धन और आर्थिक तंगी होगी दूर
यह भी पढ़ेंः राजस्थानियों को लेकर लोगों के मन में रहती हैं ये 15 गलतफहमियां
वहीं, परेशान होकर पीड़ित ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में सुप्रिया उर्फ रोहिणी, बाबूलाल, सलीम खान, नेहा, संतोष और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.