Rajasthan News: भरतपुर में एंटी करप्शन कोर्ट के पूर्व जज जितेंद्र सिंह गुलिया को पॉक्सो कोर्ट ने 3 साल बाद बरी कर दिया है. जितेंद्र सिंह गुलिया पर एक नाबालिग लड़के से कुकर्म करने का आरोप लगा था. 31 अक्टूबर 2021 को मथुरा गेट थाने में एक महिला ने जितेंद्र सिंह गुलिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं, 3 साल चले मुकदमे के बाद कोर्ट ने अब गुलिया को बरी कर दिया है. फैसला आने के बाद कोर्ट में मौजूद वकीलों ने गुलिया को मिठाई खिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्या था पूरा मामला ?
मथुरा गेट थाने में दर्ज मामले में महिला ने आरोप लगाया था कि जितेंद्र सिंह गुलिया ने टेनिस क्लब में उसके 14 साल के बेटे से दोस्ती की. महिला ने आरोप लगाया कि गुलिया उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाता था और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे कुकर्म करते थे. महिला ने रिपोर्ट में यह भी बताया था कि गुलिया ने उसके बेटे से कुकर्म का वीडियो भी बनाया था, जिससे वह उसके बेटे को बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. 



बेटे ने रोते हुए बताई पूरी बात
महिला ने आरोप ने लगाया कि 28 अक्टूबर 2021 की शाम जब गुलिया उसके बेटे को छोड़ने आए थे, तब महिला ने उसके लड़के के साथ अश्लील हरकतें करते देख लिया था. जब महिला ने इस बारे में अपने बेटे से पुछा, तो उसने बताया कि ये बहुत खतरनाक है और बड़े भाई को जेल भिजवा या मरवा भी सकते हैं. पुलिस भी इनके इशारे पर काम करती है. यह सब कहते हुए लड़का रोने लगा.



वहीं, 29 अक्टूबर 2021 को जब महिला ने अपने बेटे को क्लब नहीं भेजा, तो अंशुल सोनी, राहुल कटारा और कुछ पुलिस वाले उसके घर आए और उसके परिवार को धमकाया. वहीं, महिला ने जब अपने बेटे को उसके साथ भेजने से मना कर दिया, तो वो लोग गालियां देने लगे. इसके बाद रात को गुलिया ने महिला को फोन किया, लेकिन जब महिला ने बताया कि उसे सब पता चल गया है, तो गुलिया ने फोन काट दिया और अगले दिन आकर माफी भी मांगी. बता दें कि मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से 46 गवाह और 61 दस्तावेज पेश किए गए थे.



ये भी पढ़ें- 'भांकरोटा अग्निकांड मामले में नहीं होनी चाहिए राजनीति', राठौर का डोटासरा पर पलटवार 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!