भरतपुर: पिता ने बेटे की गला दबाकर की हत्या,जानिए क्या घटना के पीछे की वजह
भरतपुर न्यूज: पिता ने बेटे की गला दबाकर की हत्या कर दी. हत्या के बाद पिता खुद थाने पहुंचा. गृह क्लेश को लेकर की हत्या की गई. मृतक की पत्नी घटना के समय पीहर थी.
Bharatpur: भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी और खुद ही थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का पता लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. FSL की टीम मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए. विवाद की वजह प्रोपर्टी बताई जा रही है.
विपिन के साले यतेंद्र ने बताया कि, उसकी बहन ममता उम्र 32 साल निवासी सेथरा गांव की शादी गुलाल कुंड के रहने वाले विपिन उम्र 35 साल से हुई थी. उसके दो भांजे हैं बड़े का नाम आयुष्मान उम्र 7 साल और छोटा ह्रदय उम्र 5 साल है. विपिन के दो छोटे भाई हैं. विपिन से छोटा भाई दीनदयाल जो सरकारी टीचर है और सबसे छोटा सोनू जो पढ़ाई कर रहा है. विपिन भरतपुर के सेटेलाइट अस्पताल में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता था.
घर के बंटवारे को लेकर विवाद
विपिन के पिता लाला राम, उसके दोनों भाइयों का विपिन से घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. विपिन के घरवाले चाहते थे कि, वह घर को छोड़कर चला जाये. 15 दिन पहले विपिन की पत्नी ममता अपने पीहर गई हुई थी.
कल फिर से मृतक विपिन और उसके पिता लाला राम का प्रोपर्टी को लेकर विवाद हुआ था और लाला राम ने गला दबाकर अपने बेटे की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद लाला राम खुद थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जब घटना के बारे में पुलिस को पता लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया और सभी सबूत जुटाए गए. फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. विपिन की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं दी गई है.
हत्या का कारण गृह क्लेश
मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ ने बताया कि, रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि, एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंची विपिन का शव बेड पर पड़ा हुआ था. बाद में पता लगा कि पिता लाला राम ने ही बेटे की हत्या की है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. हत्या के कारण गृह क्लेश बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो
यह भी पढ़ेंः बेगू में बानोड़ा बालाजी के शक्ति महायज्ञ में ओम बिरला हुए शामिल, मांगी देश की खुशहाली की कामना