टीम इंडिया से बाहर होने पर कर दिया धमाका, इस धाकड़ ओपनर ने 115 बॉल पर ठोके 197 रन, उड़ाए 11 छक्के
Advertisement
trendingNow12571142

टीम इंडिया से बाहर होने पर कर दिया धमाका, इस धाकड़ ओपनर ने 115 बॉल पर ठोके 197 रन, उड़ाए 11 छक्के

Shafali Verma Cricket: युवा भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में तूफानी बैटिंग से सनसनी मचा दी. , उन्होंने सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की कप्तानी करते हुए 197 रन बनाए.

टीम इंडिया से बाहर होने पर कर दिया धमाका, इस धाकड़ ओपनर ने 115 बॉल पर ठोके 197 रन, उड़ाए 11 छक्के

Shafali Verma Cricket: युवा भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में तूफानी बैटिंग से सनसनी मचा दी. , उन्होंने सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की कप्तानी करते हुए 197 रन बनाए. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लगातार खराब प्रदर्शन के बाद स्टार बल्लेबाज को हाल ही में सीनियर टीम से बाहर कर दिया गया था. शेफाली ने अब धमाकेदार बैटिंग से चयनकर्ताओं को मैसेज दे दिया है.

शेफाली ने कर दी रनों की बारिश

बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद शेफाली और रीमा सिसोदिया ने दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. रीमा ने आउट होने से पहले 72 गेंदों पर 58 रन बनाए. वहीं, 106 रन बनाकर खेल रही शेफाली ने बंगाल के गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखा. उन्होंने 115 गेंदों पर 197 रन बनाए. उन्होंने 11 छक्के और 22 चौके भी जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171 का रहा.

ये भी पढ़ें: 29 चौके, 13 छक्के... उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज ने बॉलर्स को धो डाला, दोहरा शतक लगाकर मचाई सनसनी

हरियाणा ने बनाए 389 रन

शेफाली के अलावा त्रिवेणी वशिष्ठ और सोनिया मेंढिया की 58 रनों की साझेदारी ने हरियाणा को 389 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. सोनिया ने 41 गेंदों पर 61 रन बनाए. बंगाल की ओर से टी सरकार ने तीन विकेट चटकाए. मीता पॉल ने शेफाली का विकेट लिया. मौजूदा टूर्नामेंट में 119 ग्रुप-स्टेज मैच हैं. ये मुकाबले दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़, रोहतक, अहमदाबाद, राजकोट, गुरुग्राम और झज्जर में खेले हो रहे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 30 दिसंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: कौन है विराट कोहली से भिड़ने वाली लेडी जर्नलिस्ट? मेलबर्न पहुंचते ही हो गया था विवाद

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई थीं फेल

शेफाली ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने तीन वनडे मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था. स्टार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भी अपनी जगह बनाने से चूक गई. पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने जीतकर हासिल करके तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

Trending news