Bharatpur News: पुलिस और गोतस्करों के बीच फायरिंग, देशी कट्टा, बोर और जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार
Bharatpur News: भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में क्यूआरटी टीम और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गौतस्करों ने क्यूआरटी टीम पर फायरिंग कर दी.
Bharatpur News: भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में क्यूआरटी टीम और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गौतस्करों ने क्यूआरटी टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी एक राउंड फायर किया और इस दौरान गौतस्कर भागने लगे.
QRT टीम ने खेतों में भागते हुए एक गोतस्कर को पकड़ा जिसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है. वही चार गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार नदबई थाना इलाके के गांव और रौनिजा में शमशान के अंदर पिकअप गाड़ी में गोवंश को लोड करने की QRT टीम को सूचना मिली थी.
सूचना पर क्यूआरटी टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पिकअप में 6 गोवंश भरे हुए थे। टीम को देखते ही गौतस्कर भागने लगे और इस दौरान एक गौतस्कर को खेतों में पकड़ लिया. पुलिस और QRT टीम को पकड़े गए गौतस्कर ने बताया कि उसके अन्य साथी हरियाणा और नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं.
पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसको रौनिजा गांव के ही सरपंच मोती सिंह ने बुलाया था और उसके घर पर उसने बाइक को भी खड़ा किया और उसके बाद शमशान में आकर गोवंश को लोड करने लगे. शमशान की चार दिवारी के अंदर एक मुख्य द्वार है. जिसमें पहले से ही गौवंश को घेरकर इकट्ठा कर रखा था और उसके बाद रात्रि को गौतस्कर पहुंचे और पिकअप गाड़ी में लोड कर ले जाने लगे तो उसे दौरान पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.