बालिका के साथ दुष्कर्म को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की मांग
भाजपा कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अलवर की मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर अलवर (Alwar) में मूक-बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा मंडल मलारना डूंगर के बैठक मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव की अध्यक्षता में छतरी के बालाजी पर आयोजित हुई. बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अलवर की मूक-बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए उपजिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Sawai Madhopur: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हुईं प्रियंका वाड्रा
जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलवर की मूक-बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी देने एवं प्रदेश में आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, और उप जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सीएम गहलोत से इस्तीफे की मांग की. इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री राकेश मीना, राणप्रताप सिंह शेखावत, नवल किशोर मंगल, सीताराम गुर्जर, दीपक रंगीला सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter: Arvind Singh