Bharatpur: डीआरयूसीसी मेंबर कृपाल जघीना हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. अब मृतक के परिजनों और समर्थकों ने भरतपुर शहर में लक्ष्मण मंदिर चौराहे से बिजलीघर चौराहे तक कैंडिल मार्च निकालकर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की और आरोप लगाए कि हत्यारों को सेवर जेल के अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही, मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना का जेल के अंदर भी फोन चालू है, जो मृतक के परिजनों को लगातार धमकी दे रहा है इसलिए मुख्य आरोपी को भरतपुर से सेवर जेल में शिफ्ट किया जाए, जिससे की पीड़ितों को न्याय मिल सके. मृतक कृपाल जघीना की बेटी उपासना सोगरवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रशासन पर तो भरोसा है, लेकिन हत्यारों को राजनीतिक सरंक्षण मिला हुआ है और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. 


गौरतलब है कि डीआरयूसीसी मेम्बर कृपाल जघीना की 4 सितंबर को घर जाते समय जघीना गेट पर गोली मारकर कर उसी के गांव के रहने वाले कुलदीप जघीना सहित उसके साथियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. 


मामले में पुलिस ने अब तक वारदात के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस हत्या के पीछे वजह पुलिस ने जमीनी विवाद को बताया है. इसके साथ पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. 


Reporter- Devendra Singh


यह भी पढ़ेंः 


Good News: फेस्टिवल सीजन में मिला गिफ्ट! सिलेंडर हुआ सस्ता


क्या आज ही बजेगी अतहर आमिर और महरीन के निकाह की शहनाई, वायरल हो रहा यह शानदार वीडियो