Sawai Madhopur : राजस्थान (Rajasthan News) में लगातार हो रही बारिश कई जगहों पर कहर बनकर बरस रही है. बारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसले हालात पैदा हो गए है. सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur News) में पानी एक कार को तिनके सा बहा ले गया. कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोगों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई. बारिश (Heavy Rain In Rajasthan) की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः आसमानी आफत के बाद खोले गए पांचना बांध के 6 गेट, Bharatpur समेत दो दर्जन गांवों में 'Red Alert'


सवाईमाधोपुर (Red Alert In Rajasthan) में भारी बारिश से पानी सड़कों पर भर गया है. और अचानक रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के भैरूपुरा नाले में अल्टो कार बह गई. कार में 5 लोग सवार थे, दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि तीन लोगों ने रात भर बबूल के पेड़ पर बैठकर जान बचाई. 


वहीं, बारिश (Heavy Rain In Rajasthan) के कारण  कुशालीदर्रा भी पूरी तरह उफान पर रहा. कुशालीदर्रा (Khushali Darra Sawai Madhopur) में उफान से सवाई माधोपुर-खंडार मार्ग अवरुद्ध हो गया. कुशालीदर्रा के नजदीक दो कारें पानी में बह गई. वहीं, दर्जनों वाहन पानी के बीच फंस गए.