Karauli: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने गुरुवार को करौली के कौंडर गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) ने लाभार्थियों से मुलाकात की और किट का वितरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के एक सब सेंटर को पीएचसी, 4 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक एवं 4 विद्यालयों को उच्च प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की सौगात दी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Dholpur में मोदी सरकार पर बरसे CM Gehlot, बोले- प्रदेश के विकास के लिए जान की बाजी लगा दूंगा


इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस सरकार (Congress Government) की योजनाओं एवं नीतियों की सराहना की. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने देश में बढ़ती महंगाई गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर निशाना साधा और आमजन से राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार को मौका देने की भी अपील की.


सभा के दौरान पांचना बांध की कमांड क्षेत्र के लोगों ने नहरों में सिंचाई के लिए पानी खोलने की मांग की. मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर उतरते ही कांग्रेसियों ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया. सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मिलने आए लोगों के ज्ञापन लिए और समाधान का आश्वासन दिया.