Dholpur: जिले के कोतवाली थाना इलाके (Kotwali Thana Area) में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग (Firing) कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो वो लात मारते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिसकर्मियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.


यह भी पढे़ं- Rajasthan: कुकर्म मामले में निलंबित जज और DSP के बीच बातचीत का ऑडियो Viral


 


कॉन्स्टेबल भरत सिंह (Bharat Singh) ने बताया कि 2 नवंबर की रात वह सहयोगी रविंद्र के साथ बाइक से पुराने शहर खिड़की मोहल्ला में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान दो बाइक सवार युवक संदिग्ध घूमते हुए दिखाई दिए. शक होने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के पास पहुंचकर उनको पकड़ने का प्रयास किया.


पुलिस पर बरसाए लात-घूंसे
इतने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. अचानक हुए हमले के लिए दोनों पुलिसकर्मी तैयार नहीं थे. दोनों ने दीवार के सहारे छिप कर भाग कर अपनी जान बचाई. जैसे ही बदमाश भागने का प्रयास करने लगे, दोनों पुलिसकर्मियों ने फिर से पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाश गाली-गलौज करते लात घूंसे मार मौके से चलते बने. 


पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही 
कॉन्स्टेबल के मुताबिक, बदमाशों ने करीब करीब 4 राउंड फायरिंग की. तीन बुलेट के खाली कारतूस भी मौके से बरामद हुए हैं. मामले की सूचना पुलिस कर्मियों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात्रि में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस कर्मियों ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. 


यह भी पढे़ं- 14 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म के आरोपी जज को मिली सजा, तुरंत प्रभाव से निलंबित


 


पुलिस के इकबाल पर उठे सवाल
इस पूरी वारदात को पुलिस के इकबाल पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि बदमाशों को आमजन के साथ पुलिस का भी खौफ नहीं है. पिछले कुछ दिनों की वारदातें बता रही हैं कि बंदूक, बजरी, बागी एवं बदमाशों का कहर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराध पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस नाकाम हो रही है. 


पुलिस गश्ती दल पर हमला पूरी प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लगाती है. पिछले 3 दिन पूर्व ही एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तीन बाइक सवार युवकों को गलत साइड पर बाइक चलाने की टोकने पर उन युवकों द्वारा पुलिसकर्मी के सिर पर चोट मार दी गई और उसे घायल कर दिया था. तो कहीं ना कहीं जिले में बदमाशों का खौफ देखा जा रहा है और पुलिस का भय बदमाशों में ना के बराबर.


Reporter- Bhanu Sharma