14 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म के आरोपी जज को मिली सजा, तुरंत प्रभाव से निलंबित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1018849

14 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म के आरोपी जज को मिली सजा, तुरंत प्रभाव से निलंबित

भरतपुर न्यायालय में तैनात एक न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह गुलिया (Jitendra Singh Gulia ) और उनके दो अन्य कर्मचारियों ने 14 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक मैथुन करने का आरोप लगा.

14 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक मैथुन

Bharatpur: भरतपुर न्यायालय में तैनात एक न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह गुलिया (Jitendra Singh Gulia ) और उनके दो अन्य कर्मचारियों ने 14 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक मैथुन करने का आरोप लगा. इतना ही नहीं घटना के बाद न्यायाधीश खुद पीड़ित बालक और उसके उसकी मां को डराया धमकाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

इसके साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में तैनात डीएसपी परमेश्वर लाल को भी जज ने पीड़ित परिवार के पास भेजा और उनको जेल में डालने की धमकी दी. मामला मथुरा गेट थाना इलाके का है, जहां के रहने वाला कक्षा आठवीं का छात्र जिसकी उम्र 14 वर्ष है. वह एक स्टेडियम में टेनिस खेलने जाया करता था, जहां अधिकारी और जज भी आते हैं. वहां जज स्पेशल कोर्ट एसीबी केसे में तैनात न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया ने बच्चे को बहला-फुसलाकर रोजाना अपने घर ले जाता था और उसके साथ गलत काम करता था लेकिन जब बच्चे को दर्द होने लगा तो उसने पूरी व्यथा अपनी मां को बताई.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही जीत के दावे, BJP पर जमकर साधा निशाना

पीड़ित बच्चे ने बताया कि मैं टेनिस खेलने जाता हूं, जहां न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया भी टेनिस खेलने आते हैं और वह मुझे फुसलाकर अपने घर ले जाते थे. जहां मेरे साथ गलत काम करते थे और ऐसा काफी दिनों तक चला, जिसके बाद मैंने अपनी मां को पूरी कहानी बताई और उसके बाद न्यायाधीश मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो तेरे साथ किया वह तेरी मां के साथ भी कर दूंगा और सभी को जेल भेज दूंगा. इसलिए इस मामले के बारे में किसी को मत बताना.

इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से जज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें कि मथुरा गेट थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी जज ने भी पीड़ित परिवार के खिलाफ ब्लैकमेल का क्रॉस केस दर्ज कराया है. भरतपुर में बच्चे के साथ कुकर्म मामले में ACB के सीओ परमेश्वर लाल यादव को निलम्बित कर दिया गया है.

Report-Devendra Singh

Trending news