Dholpur: राजस्थान के धौलपुर कोतवाली थाना की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर को पकड़ा. उसकी जब तालाशी ली तो उसमे गोवंश भरा हुआ मिला. वहीं, पुलिस ने कंटेनर से 25 गोवंशों को मुक्त कराकर उनको गोशाला में छोड़ा गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धौलपुर विधानसभा की कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना पर कंटेनर गाड़ी से 25 गोवंश को मुक्त कराया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. 


यह भी पढ़ेंः राजधानी के श्यामनगर इलाके में मिला शव, पास पड़े मिले नशीले इंजेक्शन


चौकी प्रभारी मोहन लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि बाड़ी इलाके की तरफ से कंटेनर गाड़ी में गोवंश भरकर तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश बूचड़खाने में जा रहे हैं. 


उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एनएच 11b पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी को सघन किया गया. पुलिस टीम ने पीछा कर झोर वाली माता मंदिर के पास गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी के अंदर 25 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. 


उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एक गौ तस्कर को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया बाड़ी इलाके से गोवंश भरकर उत्तर प्रदेश में बूचड़खाने तस्करी के लिए जा रहे थे. 


पुलिस द्वारा गोवंश के लिए चारे दाने की भी व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ गौ तस्करी के साथ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. 


Reporter-Bhanu Sharma