Covid-19 Protocol का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ Dholpur Police ने की कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत (Kesar Singh Shekhawat) के निर्देशन में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना में दिन-रात लगाई गई नाकाबंदी में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विगत 24 घंटों में 313 कार्रवाई कर 85,900 का जुर्माना वसूला गया है.
Dholpur: जिले में राजस्थान महामारी अध्यादेश (Rajasthan epidemic ordinance) का उल्लंघन करने वालों पर धौलपुर पुलिस (Dholpur Police) ने कार्रवाई करते हुए कुल 313 कारवाई की गई, जिससे 85,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही कुल 178 वाहनों को जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- PM का बारम्बार धन्यवाद करते नहीं थक रहे करौली-धौलपुर सांसद Manoj Rajoriya, जानें वजह
धौलपुर जिले में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत (Kesar Singh Shekhawat) के निर्देशन में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना में दिन-रात लगाई गई नाकाबंदी में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विगत 24 घंटों में 313 कार्रवाई कर 85,900 का जुर्माना वसूला गया है और 178 वाहनों को भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- Dholpur में मौसम ने बदली करवट, झमाझम बारिश से लबालब हुईं सड़कें
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में जिले भर में मास्क नहीं लगाने पर 9 व्यक्तियों पर 4500, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 23 व्यक्तियों से 4600, और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 217 व्यक्तियों पर 21,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार इस दौरान एमवी एक्ट मे 64 चालान व 178 वाहनों को जप्त करते हुए 55,100 रुपये जुर्माने के वसूल किए गये हैं.
Reporter- Bhanu Sharma