PM का बारम्बार धन्यवाद करते नहीं थक रहे करौली-धौलपुर सांसद Manoj Rajoriya, जानें वजह
Advertisement

PM का बारम्बार धन्यवाद करते नहीं थक रहे करौली-धौलपुर सांसद Manoj Rajoriya, जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर किसानों को बड़ा लाभ दिया है. सब्सिडी होने के कारण अब किसानों को 24 सौ रुपये का बोरा 12 सौ रुपये में मिलेगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया.

Dholpur: करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया (Manoj Rajoriya) ने डीएपी खाद पर किसानों के लिए 140% की सब्सिडी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें- Dholpur में मौसम ने बदली करवट, झमाझम बारिश से लबालब हुईं सड़कें

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर किसानों को बड़ा लाभ दिया है. सब्सिडी होने के कारण अब किसानों को 24 सौ रुपये का बोरा 12 सौ रुपये में मिलेगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Dholpur: मोबाइल सेवा उचित मूल्य खाद्य सामग्री वितरण का शुभारंभ, घर बैठे खरीदें राशन

क्या बोले सांसद मनोज राजोरिया 
सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू से ही ऐतिहासिक फैसले देश एवं सर्व समाज के लिए लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार उन्नति के शिखर पर अग्रसर हो रहा है प्रधानमंत्री ने देश के अन्नदाता के लिए बड़ा ऐतिहासिक फैसला दिया है.

उन्होंने बताया देश के किसानों को शुरू से ही डीएपी खाद पर भारी कीमत की मार झेलनी पड़ रही थी लेकिन प्रधानमंत्री ने अहम फैसला लेकर 140% की सब्सिडी को डीएपी खाद से कम कर दिया है. भारी सब्सिडी होने के कारण अन्नदाता को बड़ी राहत मिलेगी. 

पूर्व में किसानों को डीएपी खाद का एक बोरा 24 सौ रुपये में उपलब्ध होता था लेकिन सब्सिडी कम होने के कारण अब आधी कीमत अर्थात 12 सौ रुपये में डीएपी खाद का बोरा किसानों को मिलेगा. सांसद ने कहा प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला वाकई काबिले तारीफ है. इससे किसानों को आत्मनिर्भर बनने के साथ बड़ा संबल मिलेगा.

Reporter- Bhanu Sharma 

Trending news