Karauli: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर करौली जिला इकाई ने कार्रवाई करते हुये राजेन्द्र सिंह वनरक्षक ( फोरेस्ट गार्ड ) को 22 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है. एसीबी डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह, फॉरेस्ट गार्ड तत्कालीन नाका फैलीपुरा, रेंज हिण्डौन हाल कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज मण्डरायल, जिला करौली को परिवादी से 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीबी करौली इकाई को परिवादी घनश्याम निवासी सांकड़ा द्वारा शिकायत मिली थी कि वन क्षेत्र में मिट्टी खुदाई का केस नहीं बनाने की बदले में मासिक बंधी के रूप में राजेन्द्र सिंह वनरक्षक (फोरेस्ट गार्ड) और अन्य कार्मिकों द्वारा 22 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर लगातार परेशान किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- मूसेवाला को मारने के लिए राजस्थान से भेजे थे हथियार, गैंगस्टर दीपक मुंडी का खुलासा


जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की करौली इकाई उप-अधीक्षक पुलिस अमर सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन के बाद सोमवार दोपहर टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई.


कार्रवाई में राजेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी बड़ागांव, पुलिस थाना सलेमपुर तहसील महवा, जिला दौसा हाल वनरक्षक (फोरेस्ट गार्ड) तत्कालीन नाका फैलीपुरा, रेंज हिण्डौन हाल कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज मण्डरायल, जिला करौली को परिवादी से 22 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. प्रकरण में अन्य कार्मिकों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी से एसीबी द्वारा पूछताछ कर जांच की जा रही है .एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.


Reporter- Ashish Chaturvedi


ये भी पढ़ें- जेल की बैरकों में पढ़ने को मजबूर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे, बैठने को जगह नहीं