Sawai Madhopur: कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए आईजी सुरेंद्र कुमार गुप्ता आज सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेकर जिले में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया और कोरोना की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी. अपने दौरे के दौरान आईजी सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएल मीणा से कोरोना संक्रमण के मरीजों की स्थिति को लेकर चर्चा की. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों की विस्तार से जानकारी ली. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान आईजी सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार से प्राप्त आदेशानुसार वे करौली सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमण के हालातों का जायजा के लिए आये हैं. 


सवाई माधोपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अधिकारियों से उनके क्षेत्र की स्थिति के बारे में पूछताछ की है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने की हिदायत दी है. इसके बाद जिला अस्पताल के पीएमओ से जिले की स्थिति को लेकर चर्चा की तथा अस्पताल में उपलब्ध कोरोना रोकथाम की दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है. जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय संतोषप्रद हैं. पुलिस एवं अधिकारियों द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं. प्रशासन पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से आईजी पूरी तरह संतुष्ट नजर आए.


Report: Arvind Singh


यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम बदल सकते हैं राजस्थान का सियासी माहौल!