Bharatpur City: भरतपुर जिले में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. यहां के बंशी पहाड़पुर में सेंड स्टोन के नाम पर अवैध वसूली का बडा खेल खुलेआम देखने को मिल रहा है. जिस पर पुलिस प्रशासन अपनी आंखे बंद कर के बैठा हुआ है. लोगों का कहना है कि रुदावल थाना इलाके में पुलिस इसके लिए इंट्री फीस लेती है.  जिसमें वह ढाई हजार रूपये प्रति चक्कर ट्रेक्टर ट्रोलियो से वह एंट्री फीस लेने है. जिसके कारण बयाना रीको एरिया में रोजाना 100 से अधिक सेंड स्टोन की ट्रेक्टर ट्रोलियां यहां लाई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः सीकर में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ बोले- सीएम गहलोत कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल


जिसके कारण यहां रोजाना  ढाई लाख का एंट्री फीस कलेक्शन की चर्चा हैं. जिसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस खेल में शामिल एक कांस्टेबिल की बारेठा चोकी पर पोस्टिंग नहीं है,लेकिन वह  अपनी चोकी छोड़कर ,बंध बरेठा पर आवाजाही का काम देखते है. हालांकि इस गड़बड़ी की खबर आला आधिकारियों को भी है, पर प्रशासन फिलहाल इस मामले पर चु्प्पी साधे बैठा हुआ है. 


Reporter: Devendra Singh