इस खबर को पढ़कर गुस्से से भर जाएंगे `चाय लवर्स`, जानें क्यों?
जलती हुई दुकान में सो रहे दुकानदार और उसके मित्र को उसके परिजनों ने जगाया.
Karauli: टोडाभीम गुढ़ाचंद्रजी मार्ग पर स्थित छप्परपोश चाय की दुकान में देर रात अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों ने आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान का लगभग 5 लाख रुपये की लागत का सारा सामान जलकर राख हो गया.
यह भी पढे़ं- Karauli Saamachar: Tauktae का असर, बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में आई गिरावट
वहीं, जलती हुई दुकान में सो रहे दुकानदार और उसके मित्र को उसके परिजनों ने जगाया. किसी तरह दुकान में रखे सिलेंडर और मोटरसाइकिल निकाल अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. आग बुझाने के लिए वह कुछ कर पाते तब तक आग ने दुकान को अपने आगोश में ले लिया और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
यह भी पढे़ं- Dholpur: ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा, छिन गया बूढ़ी मां के बुढ़ापे की लाठी का सहारा
क्या कहना है प्रत्यक्षदर्शियों का
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात्रि 2 बजे के लगभग दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और मोटरसाइकिल को दुकान से लगभग 100 मीटर आगे खड़ा किया. एक बदमाश हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आया और दुकान में पीछे से आग लगा कर मौके फरार हो गये. वहीं, दुकान से लगभग 200 मीटर दूरी पर एक महिला को अपने घर से आग लगती हुई दिखाई दी और वहां से आग लगाकर दो बदमाश भागते हुए दिखाई दिये. वहीं, दुकानदार और उसका दोस्त दुकान के अंदर सो रहे थे, जिन्हें सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने जगाया.
5 लाख का हुआ नुकसान
दुकानदार ने अपनी दुकान का गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल जलती हुई आग से बाहर निकाले और अपनी जान बचाई. आग में दुकान के कुर्सी टेबल एक बड़ा डीप फ्रीजर, चाय का खोखा सहित लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया, वहीं, घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने बताया कि सादपुरा गांव निवासी भरत मीणा ने बेरोजगारी के चलते टोडाभीम से गुढ़ाचंद्रजी मार्ग पर अपने खेत में छान बनाई और एक चाय की दुकान खोली. यह दुकान कुछ दिनों में बहुत फेमस हो गई थी और वह अपनी आजीविका चलाने लगा.
Reporter- Ashish Chaturvedi