Sawai Madhopur : सासंद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सर्किट हाउस से लेकर करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ लगाई और उसके बाद करीब 5 किलोमीटर पैदल वॉक करते हुए, बजरिया के मुख्य बाजार पहुंचे. सांसद ने यहां बजरिया के मुख्य बाजार निरीक्षण किया और लोगों से रामा-श्यामा की. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने भी सांसद के साथ पैदल वॉक की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : नौनेरा बांध परियोजना में अड़ंगा, जल संसाधन विभाग ने हाई लेवल ब्रिज की स्वीकृति अभी तक नहीं दी


कुछ दिन पहले ही सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा पैदल वॉक करते हुए गोविंद देवजी और गणेश जी के मन्दिर पहुंचे थे और धोक लगाया था. आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा, अपनी सेहत को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं और अक्सर पैदल मार्च करते दिखते हैं.


यहां भी पढ़ें : मुहाना मंडी टर्मिनल मार्केट में आवंटित वाणिज्यिक भूखंडों पर यथास्थिति के आदेश


मॉर्निंग वॉक करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है जिसे सासंद डॉ किरोड़ीलाल मीणा बखूबी जानते हैं. ये ही वजह है कि चाहे वो जयपुर में हो या फिर दिल्ली में हो वो  रोजाना सुबह मार्निंग वॉक कर खुद को सेहतमंद रखते हैं और 70 साल की उम्र में भी एक्टिव होने के मामले में युवाओं को टक्कर देते नजर आते हैं.