MLA Ritu Banawat Viral Video: विधायक के अश्लील वीडियो वायरल करने के पीछे था चौंकाने वाला कारण, जानें वजह
राजस्थान की महिला विधायक के वायरल हुए अश्लील डीपफेक वीडियो के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने विधायक डॉ. ऋतु बनावत का वीडियो वायरल करने वाले अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
MLA Ritu Banawat Viral Video: राजस्थान की महिला विधायक के वायरल हुए अश्लील डीपफेक वीडियो के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने विधायक डॉ. ऋतु बनावत का वीडियो वायरल करने वाले अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुछताछ में आरोपी ने जो बताया उसे सुन पुलिस भी हैरान है.
दरअसल बाड़मेर विधायक मेवराम जैन का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर के बयाना से विधायक ऋतु बनावत के नाम से भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक ने भरतपुर SP को लिखित शिकायत दी थी.इस मामले में भरतपुर पुलिस ने
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी रामाराम विश्रोई आजरा गांव में एक कॉस्मेटिक शॉप में काम करता था.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामाराम को विधायक की फोटो सोशल मीडिया पर मिली थी, जिसके बाद उसने एक अश्लील वीडियो के साथ लगा कर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए शेयर कर दिया. इस वीडियो में कहीं डीडवाना लिखा है तो कहीं लोकसभा की चौकीदार लिखा है.
भरतपुर पुलिस ने साइबर सेल की मद्द से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई. जिसके बाद भरतपुर पुलिस महाराष्ट्र पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी दिनेश कुमार बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि विधायक ऋतु बनावत ने वीडियो को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा को शिकायत की थी. इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भी शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने भरतपुर रेंज आईजी से इसकी रिपोर्ट तलब की थी.
ये भी पढ़ें-
सांसद कस्वां ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य
राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर बीटी, बालिकाओं को किया सम्मानित