नगरपालिका बोर्ड मंडल की बैठक हुई आयोजित, मेले की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा
भरतपुर की डीग नगरपालिका बोर्ड मंडल की बैठक सोमवार को पालिका के सभागार में चेयरमैन निरजंन लाल टकसालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें 25 अगस्त से शुरू होने वाली जवाहर प्रदर्शनी की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
Deeg-Kumher: राजस्थान के भरतपुर की डीग नगरपालिका बोर्ड मंडल की बैठक सोमवार को पालिका के सभागार में चेयरमैन निरजंन लाल टकसालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें 25 अगस्त से शुरू होने वाली जवाहर प्रदर्शनी की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
जवाहर प्रदर्शनी मेले के लिए अधिशासी अधिकारी सुनील चतुर्वेदी ने 15 लाख 50 हजार रुपये का अनुमानित बजट रखा, जिसमें मेले का उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, कुश्ती दंगल के साथ अन्य कार्यक्रम शामिल है. उक्त बजट पर मौजूद सभी पार्षदों ने कहा कि भव्य मेले के लिए यह बजट कम है इसे बढ़ाया जाए.
पालिका चेयरमैन टकसालिया के अनुसार मेले के बजट को आवश्यकतानुसार 25 से 30 लाख कर दिया गया है. बैठक के दौरान मनोनीत पार्षद रामवीर ने कहा कि मुझे बैठक की सूचना नहीं मिली है जिस पर पालिका चेयरमैन ने डाक बांटने वाले कार्मिक से पूछताछ की, जिसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इस दौरान बैठक में बैठे पार्षद प्रतिनिधियों पर पार्षदों ने सवाल उठाए जिस पर पार्षद प्रतिनिधि अपने-अपने पार्षदों को बैठक से उठाकर बाहर ले गए.
बैठक में पूर्व चेयरमैन और पार्षद गीता कोली, पार्षद जगदीश यादव, पार्षद गजानंद पचौरी, राहुल लवानिया, मुकेश फौजदार, मुकुट बिहारी गर्ग के साथ अन्य पार्षदों ने मेले को भव्य रुप से लगाने के साथ मेले में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करने की मांग की है. इसके अलावा पार्षद पचौरी ने कस्बे के गोवर्धन गेट पर अंबेडकर भवन, मालीपुरा रोड पर गौशाला निर्माण, मोक्ष धामों का जीर्णोद्वार के साथ हाई मास्ट लाइट लगवाना, भरतपुर रोड से साहरई रोड स्थित देवी मंदिर तक बाईपास सडक का निर्माण और अन्य पार्षद ने बंधा रोड पर नाला निर्माण आदि के मुद्दे उठाए. इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मनोहर लाल शर्मा के साथ पार्षद और मनोनीत पार्षद मौजूद रहे.
Reporter: Devendra Singh
यह भी पढ़ें -
गोदाम में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू, मौके पर नहीं पहुंची दमकल गाड़ी
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें