गोदाम में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू, मौके पर नहीं पहुंची दमकल गाड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239518

गोदाम में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू, मौके पर नहीं पहुंची दमकल गाड़ी

भरतपुर के डीग कस्बे के बेताल मोहल्ले में करीब रात्रि 12:00 बजे अज्ञात कारणों से मकान में रखे फर्नीचर के गोदाम में एक भीषण आग लग गई. लोगों ने अपने पीने तक का पानी आग बुझाने में लगा दिया.

गोदाम में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू, मौके पर नहीं पहुंची दमकल गाड़ी

Deeg: भरतपुर के डीग कस्बे के बेताल मोहल्ले में करीब रात्रि 12:00 बजे अज्ञात कारणों से मकान में रखे फर्नीचर के गोदाम में एक भीषण आग लग गई. लोगों ने अपने पीने तक का पानी आग बुझाने में लगा दिया.

बच्चे महिलाएं-पुरुष आग बुझाने में लग गए. ललित तिवारी ने बताया कि वह अपने घर के अंदर सो रहा था. मोहल्ले वालों ने उन्हें अवगत कराया कि उनके मकान में आग लग रही है. उन्होंने देखा कि आग बहुत ज्यादा तेजी से लग रही थी. उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को फायर गाड़ी के लिए कॉल किया, लेकिन नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील दत्त चतुर्वेदी ने कई बार फोन नहीं उठाया और बाद में उन्होंने फोन उठाया तो उनका जवाब था कि फायर की गाड़ी खराब पड़ी है.

मोहल्ले वालों ने करीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के करीब 1 घंटे बाद कुम्हेर से फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची, जब तक मोहल्ले वासी आग पर काबू पा चुके थे. अगर मोहल्ले वाले आग बुझाने की कोशिश नहीं करती तो कोई भी बड़ा हादसा हो जाता. ललित तिवारी ने बताया कि करीबन 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है.

यह भी पढ़ें-Weather Report: मानसून से पहले झमाझम बारिश, जयपुर सहित इन जिलों में अलर्ट

नगर पालिका की फायर गाड़ी को लेकर यह लापरवाही देखने को मिलती है. करीब 1 हफ्ते पहले भी कस्बे के बिजली घर के पास एक ट्रक में भी भीषण आग लगी थी. वहां पर पी फायर की गाड़ी नहीं पहुंची, जिससे ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था. फिर भी नगरपालिका अधिकारियों की कान पर जूं तक नहीं रेंगी. लगता है. नगर पालिका प्रशासन कोई बड़े हादसे के इंतजार में है.

Reporter- Devendra Singh

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news