महूं में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, विचार गोष्ठी और चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र करौली के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार और हिण्डौन ब्लाक एनवाईवी रोविन सिंह सोलंकी व जय सिंह डागुर के नेतृत्व मे हिण्डौन के महूं गांव में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई.
Karauli: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र करौली के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार और हिण्डौन ब्लाक एनवाईवी रोविन सिंह सोलंकी व जय सिंह डागुर के नेतृत्व मे हिण्डौन के महूं गांव में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनाई गई. इस दौरान विचार गोष्ठी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन महू मे एक निजी संस्थान में किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों विधार्थियो ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र बनाए. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सचिन जागिंड, दूसरा प्रिया सोलंकी, तीसरा सलोनी बासरें, चौथा वेदांश और पाचवां स्थान मानवेन्द्र सोलंकी ने प्राप्त किया.
यह भी पढ़ेंः शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
विजेताओं को नकद इनाम राशि और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागियों को सात्वना पुरस्कार के रुप में पेन दिया गया. पुरस्कार वितरण के बाद एनवाईवी रोविन सोलंकी ने विधार्थियो से कहा की ऐसी प्रतियोगिताओं में विधार्थियों को भाग लेना चाहिए. इससे विधार्थियों का मानसिक विकास और छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इस दौरान महू इब्राहिमपुर युवा मंडल अध्यक्ष बांबी सोलंकी, वीके, सुमित सोनी, गौरव सोलंकी, कपिल आदि दर्जनों विधार्थी और युवा मौजूद रहें.
Report: Ashish Chaturvedi