शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1077726

शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

 हिण्डौन सिटी के भायलापुरा क्षेत्र में स्थित एक कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिससे लाखों रूपए का कपड़ा,  फर्नीचर व नकदी और अन्य कागजात राख हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.

 

घटना स्थल का चित्र, दुकान के बाहर मौजूद भीड़

Karuali: हिण्डौन के भायलापुरा स्थित जगदंबा वस्त्र भंडार के मालिक गोपाल सैनी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को वह अपने कपड़े की दुकान का ताला लगा कर गया था. देर रात्रि दुकान के समीप स्थित पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि दुकान से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद वह अपने पुत्र के साथ पहुंचा और दमकल को सूचना देकर बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन शटर खोलने के बाद देखा कि दुकान में रखे हुए करीब 50 हजार की नकदी, कपड़ा लेनदेन व उधारी के हिसाब के कागजात और करीब 25 लाख रूपए का कपड़ा व फर्नीचर जलकर राख हो गया है. 

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन फ्लैशऑउट के तहत 2 लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बताया गया कि प्राथमिक तौर पर जांच में सामने आया है कि आग की घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई है. पीड़ित और स्थानीय लोगों ने उप जिला कलेक्टर से भी व्यापारी को मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस को भी मामले की जांच करने के लिए रिपोर्ट पेश की है.

Report:Ashish Chaturvedi

Trending news