अभिभाषक संघ भुसावर के नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ग्रहण की शपथ, ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में पहुंच राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपथी का बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया, जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Weir: कस्बा भुसावर के हरि रमण कृषि फार्म पर अभिभाषक संघ भुसावर की वर्ष 2022- 23 के लिए निर्वाचित हुई. कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उपस्थित राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति द्वारा कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गई और विभिन्न आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई. वहीं कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह माकूल रही.
यह भी पढे़ं- भरतपुर में अपनी पहचान बदल कर रह रहे बांग्लादेशी युवक, क्रेशरों पर कर रहे काम
अभिभाषक संघ भुसावर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेमीचंद जैमन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभाषक संघ भुसावर की वर्ष 2022- 23 की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कस्बा भुसावर के हरिरमन कृषि फार्म पर आयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति सैयद फरजंद अली रहें.
समारोह की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश देवेंद्र प्रकाश शर्मा ने की. वहीं विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन अध्यक्ष भुवनेश शर्मा, वीरेंद्र चौधरी सदस्य बार कौंसिल, शैलेश जहारिया सीजेएम, यशवंत चौधरी अध्यक्ष बार भरतपुर, अनीता मीना न्याययिक मजिस्ट्रेट भुसावर, दिनेश वशिष्ठ बार कौंसिल सदस्य जोधपुर एवम राजाराम सदस्य बाल कल्याण समिति रहें.
कार्यक्रम में पहुंच राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपथी का बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया, जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं उपस्थित न्यायालय के अधिकारियों और अधिवक्ताओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए मंचासीन अतिथियों का माला साफा पहनाकर सम्मान करते हुए किया गया.
इसके उपरांत अभिभाषक संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष नेमी चन्द जैमन, उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, सचिव छोटे लाल मीणा, कोषाध्यक्ष मोहित पहाड़िया, ऑडिटर आज़ाद बाबू, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी को पद और गोपनीयता की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अली ने शपथ दिलाई.
इस मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अली ने कहा कि उनके भवन सहित अन्य मांगों को जल्द ही पूर्ण कराने की कोशिश करेंगे. अन्य वक्ताओं ने कहा हम सभी भाई- भाई है, हमे अपनी मर्यादा का ख्याल रखते एकजुटता बनाये रखने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र पांडे द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैमी जैमन को पदभार सौंपा गया.
इस मौके पर वैर अध्यक्ष हरिसिंह फौजदार, वैर के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण लाल धाकड़, गोपाल राम शर्मा, प्रवीण मिश्रा, ओम प्रकाश सिंघल, रमेश चंद पांडेय, रामेश्वर शर्मा, हेमसिंह पांडेय, धनेंद्र पांडे, महेश मीना, उमाशंकर पांडेय, नवीन पांडेय, चंद्रशेखर शर्मा, बनवारी लाल सैनी, राज कुमार नगाइच आदि मौजूद रहें. साथ ही मंच का संचालन देवेंद्र पाठक द्वारा किया गया.
Reporter: Devendra Singh