भरतपुर के भुसावर क्रेशर जॉन में लंबे समय से बांग्लादेशी युवक क्रेशरों पर काम कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि यह अपनी पहचान छुपा कर यहां पर रह रहे थे.
Trending Photos
Weir: भरतपुर के भुसावर क्रेशर जॉन में लंबे समय से बांग्लादेशी युवक क्रेशरों पर काम कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि यह अपनी पहचान छुपा कर यहां पर रह रहे थे. इनके पास से पुलिस को जो आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले है, वह भी अलग नाम से हैं और जो मोबाइल सिम बरामद हुई ,वह लोकल नम्बर है. जिनसे यह लगातार बांग्लादेश फोन करते थे.
दलाल बॉर्डर क्रॉस करवाकर दिल्ली लाया
नियमति रूप से इंटरनेशनल कॉल किये जाने के शक से मिल्ट्री इंटेलीजेंस ने इसकी सूचना भरतपुर पुलिस को दी और लोकल भुसावर थाना पुलिस इनको राउंडअप कर पूछताछ के लिए थाने लेकर आई, जिनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान संदिग्ध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक ने प्रारम्भिक पूछताछ में उसने खुद को रजाउल खान पुत्र खोखा खान उम्र 22 साल निवासी सताबगंज जिला दिनजपुर बांग्लादेश का निवासी बताया है. उसने बताया कि करीब 8 साल पहले 13 साल की उम्र में वह आर्थिक हालात खराब होने के कारण भारत बार्डर पर एक दलाल के सम्पर्क में आया. जो बॉर्डर क्रॉस करवाकर दिल्ली लाया.
फिर हरियाणा के मेवात के ताबडू सोना में एक क्रेशर पर मुनीम से 8 या 9 हजार रुपये लेकर उसे उनके हवाले पर छोड़ गया. उसके बाद वह राजस्थान के करौली , मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहरों में क्रेशरों पर कार्य करने के बाद , भरतपुर जिले के रुदावल फिर भुसावर के विनायक स्टोन क्रेशरों पर कार्य करने लग.
ये भी पढ़ें: Kiara Advani On Marriage: शादी के सवाल पर कियारा ने दिया ऐसा जवाब कि टूट गया फैन्स का दिल
नकली पहचान से बनवाये आधार कार्ड व पैनकार्ड
बांग्लादेश से आकर अपनी पहचान छुपाकर भुसावर में रह रहे रजाउल नामक व्यक्ति ने प्रारंभिक पूछताछ में मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों को बताया कि लगभग सात या आठ महिने पहले भुसावर के बल्लभगढ़ निवासी दीपक के सम्पर्क में आया जिसने आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने के लिए पांच हजार रुपये लिए. आधार कार्ड और पैन कार्ड बनने के बाद उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताकर दो मोबाइल की सिम जिनका नम्बर 8955052987 और 8302305233 खरीदी.
उसके बाद दोनों नंबरों से बदल- बदलकर अपने पिता खोखा खान से बांग्लादेश के मोबाइल नम्बर 8801877465376 ,दोस्त सोजित के मोबाइल नंबर 8801780357846, बहिन जिन्नातुल के मोबाइल नंबर 801325010172 और आलम नामक बांग्लादेशी नागरिक से 801878840942 पर लगातार बात करता रहा.
रजाऊल खान के अलावा भुसावर क्रेशर जॉन से पकड़े गए अन्य 7 बांग्लादेशी युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए कितने और विदेशी नागरिक रह रहे है उनकी भी जांच की जाएगी. वहीं जिले के ऐसे मोबाइल टावरों की डिटेल भी खंगाली जा रही है जिन टावरों से विदेशों में बात की गई है.
Report: Devendra Singh