कैटरीना-विक्की की शादी वाले किले में नहीं है पानी का इंतजाम, जानिए क्या पिएंगे मेहमान
किले के इतिहासकार से मिली जानकारी के अनुसार, किले की स्थापना से ही इसमें पानी का कोई संसाधन नहीं था. वहीं किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने के बावजूद भी इस समय वर्तमान में भी पानी को लेकर कोई संसाधन नहीं है.
Sawai Madhopur: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा (Six Senses Fort Barwara) में व्यवस्थाओं को अंतिम अंजाम दिया जा रहा है.
14वीं शताब्दी के रियासती किले में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के साथ सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगी. बताते चलें कि सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल चौथ का बरवाड़ा फोर्ट का नया रूप है.
यह भी पढे़ं- 8 दिसंबर को कैटरीना के हाथों में लगेगी विक्की कौशल के नाम की मेहंदी, जानें कब- कब होंगी रस्में
इतिहासकारों की मानें तो चौथ का बरवाड़ा दुर्ग (Chauth Ka Barwara Fort) के खरबूजा महल की स्थापना 1451 के आसपास की गई थी, जिसको चौहान वंश के शासक भीम सिंह ने बनवाया था. उसी दौरान चौथ माता मंदिर की भी स्थापना की गई थी. किले का परकोटा लगभग 10 बीघे का है, जिसके अंदर तीन मैदान हैं और 5 बुर्ज बने हुए हैं, जिन्हें हनुमान बुर्ज, भीम बुर्ज, नल बुर्ज, पीर बुर्ज, शिकार बुर्ज के नाम से उच्चारित किया जाता है.
यह भी पढे़ं- कैसे होगी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, जानें वुड बी कपल की शानदार प्लानिंग!
किले में नहीं है पानी का संसाधन
किले के इतिहासकार से मिली जानकारी के अनुसार, किले की स्थापना से ही इसमें पानी का कोई संसाधन नहीं था. वहीं किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने के बावजूद भी इस समय वर्तमान में भी पानी को लेकर कोई संसाधन नहीं है हालांकि हेरिटेज होटल संचालक ने बाहर एक बोरिंग करवा कर पानी का संसाधन जुटाया है. पुराने शासनकाल के दौरान पानी के टांके बनाकर एकत्रित किया जाता था और चौथ माता सरोवर से ही पानी का उपयोग किया जाता रहा है.
चौथ माता के भक्तों को नहीं होगी परेशानी
700 साल पुराने किले को अब से 7 स्टार होटल सिक्स सेंस कोर्ट में तब्दील कर दिया गया है हालांकि किले की पुरानी बनावट को किसी तरह से कोई क्षति न पहुंचाकर खाली पड़ी जमीन पर ही नव निर्माण कार्य करा कर होटल का रूप दिया गया है. होटल के आसपास लाइटिंग की व्यवस्था के लिए पंचायत को जिम्मा सौंपा गया है. वहीं मेहमानों की गाड़ियों को पार कराने के लिए मेला मैदान में स्थान उपलब्ध कराया गया है. साथ ही होटल के मुख्य द्वार से निकलने वाली लिंक रोड को बेरी गेट से लगाकर सुरक्षित कर दिया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि समारोह के दौरान इस लिंक रोड को पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया जाएगा. चौथ माता के दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए बाजार के मुख्य मार्ग से आने वाले रास्ते को सुचारु रखा जाएगा.
Reporter- Arvind singh Chauhan