कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी समारोह की लिस्ट भी सामने आ गई है.
Trending Photos
Sawai Madhopur: बॉलीवुड फिल्म सेलिब्रिटी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट (Six Senses Fort Barwara) होटल में तैयारियों की जा रही है. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस होटल में शाही शादी के लिए शाही इंतजाम किए जा रहे हैं. भ
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी समारोह की लिस्ट भी सामने आ गई है. फ़िल्म अभिनेत्री कैटरिना कैफ और विक्की कौशल की शादी कार्यक्रम के अनुसार 7 दिसंबर को महिला संगीत 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म तथा 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ तथा विक़्क़ी कौशल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधेगे. 10 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित होना है.
यह भी पढ़ेंः कैसे होगी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, जानें वुड बी कपल की शानदार प्लानिंग!
वहीं, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में आयोजित होने वाली कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding) में किसी तरह की कोई सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसको लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन (Rajendra Kishan) ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में होटल मैनेजमेंट और इवेंट कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक ली.
जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शादी के 4 दिन का प्रोग्राम (Weeding Function) प्रशासन को प्राप्त हुआ है. 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक कार्यक्रम होने हैं, जिसमें आधिकारिक रूप से 120 मेहमानों की के आने की सूचना प्रशासन को दी गई है. ओमिक्रोन को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से व्यवस्थाओं को माकूल किया गया है. सभी लोग डबल डोज वैक्सीनेटेड (Double dose vaccinated) होंगे और ओमिक्रोन (Omicron) कोविड-19 (COVID-19) को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह मौजूद रहे.इस दौरान इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि चौथ का बरवाड़ा एसडीएम, सरपंच एवं इवेंट से संबंधित कुछ अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
Reporter- Arvind singh Chauhan