राजस्थान के इस कब्रिस्तान में हिंदू करते हैं पूजा, छुपा है शाही परिवारों का `राज`
Bharatpur News: ऐसे तो हर शहर में कब्रिस्तान होता है, जहां मुर्दे दफनाए जाते हैं लेकिन आज हम आपको राजस्थान के भरतपुर के ऐसे कब्रिस्तान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हिंदू लोग पूजा करते हैं. इस कब्रिस्तान में शाही लोग दफन हैं. जानिए इस कब्रिस्तान की अनोखी कहानी.
शाही कब्रिस्तान
यह कब्रिस्तान राजस्थान के भरतपुर के बयाना में है. इस कब्रिस्तान के पीछे भारत का एक पुराना इतिहास छुपा हुआ है. इसे शाही कब्रिस्तान के नाम से जाना जाता है.
राजा-रजवाड़ों के योद्धा
इस कब्रिस्तान को 'शाही' इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई मुस्लिम शासक, सुल्तान और उनके दरबारी दफन हैं. भारत में कई सल्तनतों को राज रहा है. ऐसे में इन कब्रो में उन्हीं राजा-रजवाड़ों के योद्धा और सुल्तान दफन हैं.
हकीम, रिश्तेदार और दरबारी
भारत में एक लंबे वक्त तक गुलाम वंश, लोधी वंश और मुगल वंश ने शासन किया है. ऐसे में भरतपुर के बयाना में उनका राज रहा है. इन्हीं सल्तनतों के सुल्तान के हकीम, रिश्तेदार और दरबारी इसी शाही कब्रिस्तान में दफन हैं.
ताबीज हुआ चोरी
भरतपुर का यह शाही कब्रिस्तान उस वक्त चर्चा में आया जब यहां कब्रों के सिरहाने पर फारसी और अरबी भाषा में लिखी गई इबारत, इसे आम भाषा में ताबीज कहा जाता है, जो चोरी हो गया. इसे लेकर कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय मूर्ति तस्कर वामन नारायण घीया ने इसे चुराया और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेच दिया.
Madrasa and Mosque
भरतपुर का यह शाही कब्रिस्तान बयाना के बीचों-बीच बना हुआ है, जिसमें एक मदरसा और एक मस्जिद भी है. इस कब्रिस्तान में एक अफगानी योद्धा अबू बकर कंदर की भी कब्र है, जिसकी लोग पूज करते हैं. इसके अलावा यहां और भी कई गुमनाम शख्सियत आज भी चैन की नींद सो रही हैं.