भरतपुर: एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर भरतपुर के कुम्हेर और उच्चैन थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. दोनों थानों की पुलिस ने 19 कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों को तोड़ा व 12 हजार लीटर वाश को नष्ट किया, 100 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए.जिनकी तलाश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएसपी बृजेश उपाध्याय के नेतत्व में कुम्हेर थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापर मोहल्ला, धोबी घाट, पीली पोखर इलाके में दबिश दी.जहां टीम को 12 कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री मिली.जिसमें कच्ची शराब बनाई जा रही थी.पुलिस को देख शराब माफिया भाग गए.लेकिन पुलिस ने एक चरण सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने मौके पर चल रही भट्टियों को तोड़ा और 7 हजार लीटर वाश नष्ट कर 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।


वहीं उच्चैन थाना पुलिस ने विलानचटपुरा गांव के जंगलों में दबिश दी, जंगलों में 7 कच्ची शराब बनाने की भट्टियां संचालित थी.जिन्हें पुलिस ने तोड़ दिया और मौके से 5 हजार लीटर वाश को नष्ट किया.इस कार्रवाई में सभी आरोपी फरार हो गए.



गौरतलब है कि कुम्हेर के छापर मोहल्ला व पीली पोखर इलाके में और उच्चैन के विलानचटपुरा के जंगलों में लंबे समय से अवैध शराब बनाने का कारोबार संचालित था जिसकी जानकारी जब एसपी श्याम सिंह को मिली तो उन्होंने पुलिस को आबकारी विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया क्योंकि भरतपुर में पूर्व में हथकड़ शराब पीने से रूपवास व कामां इलाके में 8 लोगों की पूर्व में मौत हो चुकी है.


Reporter- Devendra Singh   


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें