Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ी बाजना थाना इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी में गोली मार दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोली महिला के पेट में लगी है, जिसे फिलहाल सीरियस हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर गढ़ी बाजना थाना पुलिस भी जयपुर हॉस्पिटल पहुंच गई है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बादल गरजन के साथ बारिश का अलर्ट


इसके बाद महिला के बयान लिए जाएंगे. घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की गढ़ी बाजना थाना के गांव नगला छैला की है. सोनपाल गुर्जर नाम के व्यक्ति के दो बेटों अमीर सिंह और उदयभान के बीच पिछले काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा है. विवाद के चलते मंगलवार रात करीब 12 बजे दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया. 


झगड़े के दौरान बड़े भाई अमीर सिंह ने अवैध कट्टे से फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली छोटे भाई उदयभान की पत्नी सीता (25) के पेट में जा लगी. परिजनों ने घायल महिला को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे तुरंत ही रात को जिला अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया. भरतपुर से भी महिला को हाथों-हाथ जयपुर रैफर कर दिया गया. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो जिला, जहां पहले बच्चा और उसके बाद लड़कियां करती हैं शादी


फिलहाल महिला का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. एसएचओ हीरालाल मीणा ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया है. 


पढ़िए भरतपुर की एक और खबर 
Bharatpur News: कृषि विभाग के अधिकारियों ने विक्रेता की दुकान व गोदाम पर किया निरीक्षण 


Bharatpur News: भरतपुर जिले के कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. देशराज सिंह एवं उपनिदेशक लीलाराम जाट की टीम ने कस्बा हलेना ,वैर, भुसावर ,नदबई आदि स्थानों पर खाद के थोक एवं खुदरा विक्रेता की दुकान व गोदाम पर निरीक्षण किया. 


साथ ही एफपीओ तथा सहकारी समिति की दुकान भी चेक की. कृषि विभाग के इस दल को देखकर ग्रामीण अंचल के कई दुकानदार दुकानों को बंद कर इधर-उधर हो गए गए.


टीम को धरसोंनी झारकई, न्योठा आदि के स्थान पर डीएपी की किल्लत व कालाबाजारी की भनक लगी. इस दल ने विक्रेताओं से कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करें और उचित दर पर डीएपी व अन्य खाद बीज को बेचा जाए. खाद की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.