Rajasthan Crime: राजस्थान के डीग जिले में भाई दूज के त्यौहार के दिन एक दर्दनाक घटना घटी. एक युवक ने अपनी मामी और उनकी बच्चियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Churu News: फर्जी महिला पुलिस अधिकारी अंजू शर्मा को किया गया कोर्ट में पेश, पुलिस ने 6दिन का लिया पीसी रिमांड


 



पुलिस आरोपी युवक के तलाश में जुटी है. ये घटना उस समय की है, जब शनिवार को युवक अपनी ममेरी बहनों से मिलने के लिए आया था. पुलिस के अनुसार शनिवार को डीग के कुम्हेर थाना क्षेत्र में घटना घटी. घटना में आरोपी युवक धर्मवीर अपने ममेरे भाई अभिषेक पर हमला करना चाहता था, लेकिन अभिषेक की बहनें और मां बीच में आ गईं. जिससे आरोपी युवक धर्मवीर ने उन्हीं पर हमला कर दिया.


 



मिठाई के डिब्बों के साथ लेकर पहुंचा चाकू


घायल महिला पूनम ने बताया कि उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं. शनिवार को भाई दूज के त्यौहार के लिए उनका भांजा धर्मवीर घर पर आया था. उसने अपने बैग में मिठाई के डिब्बे और कपड़े के साथ एक धारदार चाकू भी छुपाकर लाया था. जब आरोपी धर्मवीर ने अपनी मामी से उनके बेटे अभिषेक के बारे में पूछताछ की, तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. 


 



इस दौरान धर्मवीर ने अभिषेक पर हमला करने के लिए चाकू निकाल लिया, लेकिन उसे रोकने के लिए अभिषेक की बहनें पूजा और रूबी बीच में आ गईं. इस दौरान उनमें से एक को धर्मवीर ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. साथ ही दूसरी के गले पर चाकू मार दिया. जिससे दूसरी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई. 


 



आरोपी की तलाश जारी


घायल महिला पूनम के भी सिर में गंभीर चोट आई. घटना के बाद आरोपी धर्मवीर मौके से फरार हो गया. सभी घायलों को पहले कुम्हेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद उन्हें कुम्हेर अस्पताल से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. 



साथ ही देर रात एक बहन को जयपुर स्थित SMS अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने आरोपी धर्मवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव माहौल बना हुआ है. पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.