भरतपुर: ताऊ ही बना भतीजे का हत्यारा! कुंडी से लटकाई लाश, गुपचुप किया अंतिम संस्कार, फिर ऐसे हुई पुलिस की एंट्री
Rajasthan Crime: भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक ताऊ ने अपने भतीजे की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए भतीजे के शव को कमरे के अंदर पंखे के कुंडे से लटका दिया.
Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक ताऊ ने अपने भतीजे की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए भतीजे के शव को कमरे के अंदर पंखे के कुंडे से लटका दिया, फिर मौहल्ले में हल्ला कर दिया की योगेश ने आत्महत्या कर ली है. पंखे के कुंडे लटके शव को उतार कर गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके के नाहरगंज मोहल्ले रहने वाले 19 वर्षीय योगेश के माता पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी.
साथ ही योगेश की दादी रामरती ने योगेश को पालपोष कर बड़ा किया. योगेश का ताऊ अमरचंद फरीदाबाद में नौकरी करता था. वह दीपावली के समय कुम्हेर के अपने पैतृक घर पर आया था और वहीं रहने लगा. उसी घर के आगे के कमरे में योगेश भी रहता था. घर के बीच में योगेश का दूसरा ताऊ ध्रुव सिंह और पीछे की तरफ ताऊ अमर चंद रहता था. अमर चंद की पत्नी कमलेश जो योगेश की मौसी लगती थी. कुछ महीने पहले तबीयत खराब होने के कारण योगेश की दादी रामरती की भी मौत हो गई थी. अब अमरचंद की पत्नी कमलेश ही योगेश का खाना बनाती थी. अमरचंद और ध्रुव सिंह के लड़के योगेश के कमरे में ही सोया करते थे.
बताया गया है कि 4 दिन पहले योगेश ने कहा था कि उसे उसके कमरे में उसकी दादी की आत्मा दिखाई देती है, इसलिए वह ध्रुव सिंह और अमर चंद के बच्चों को कमरे में नहीं सुलाता था. योगेश ने अपने ताऊ ध्रुव सिंह और अमरचंद के बच्चों को अपने कमरे से निकाल दिया और उनसे झगड़ने लगा. 4 नवम्बर की रात को योगेश के ताऊ के लड़के घर चबूतरे पर सो रहे थे, तभी योगेश रात को ही उनसे झगड़ा करने लगा और अपने घर जाकर सोने की कहने लगा. झगड़े में ध्रुव सिंह के बेटे और अमर चंद ने योगेश के गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे घर में चारों तरफ-खून फैल गया और योगेश की मौत हो गई. योगेश की मौत होने के बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए अमर चन्द ने योगेश के शव को कमरे के अंदर पंखे के कुंडे से रस्सी से लटका दिया. सुबह अमरचंद ने मोहल्ले में हल्ला कर दिया की योगेश ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर योगेश के शव को कुंडे से उतार लिया.
आसपास के लोगों ने जब योगेश के गले पर घाव देखा तो उन्होंने अमरचंद को पुलिस के लिए बुलाने को कहा, लेकिन अमरचंद ने गुपचुप तरीके से योगेश के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा योगेश की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने की सूचना पुलिस को दी गई. योगेश का कोई नहीं था इसलिए योगेश की हत्या की किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जाँच शुरू की गई और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने खुद मामले की FIR दर्ज कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आज पूरे मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस ने योगेश के ताऊ अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया है, अभी बाकी के आरोपियों की तलाश है.
आपको बता दें कि कुम्हेर के थाना अधिकारी हिमांशु राजावत ने बताया है की 3 और 4 नवम्बर की रात को योगेश नामक युवक की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिजनों द्वारा उसका गुपचुप तरी से अंतिम संस्कार कर दिया था दाह संस्कार के बाद कस्बे में बात फैली की हो सकता है. किसी ने योगेश का मर्डर कर दिया हो पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने जाँच पड़ताल की वीट कॉन्स्टेबल ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता लगा की योगेश के गले में गहरा घाव था, जिससे खून बह रहा था तो पुलिस को शक हुआ की फांसी लगाने पर गहरा घाव नहीं होता है. योगेश के माता पिता की पहले ही मौत हो गई थी. इस लिए कोई FIR लिखाने वाला कोई नहीं था इस लिए वीट कॉन्स्टेबल ने ही FIR दर्ज कराइ है और पुलिस ने जाँच शुरू की है. जांच में कमरे को देखा जहां जगह-जगह खून बिखरा पड़ा था. एफएसएल से जांच कराई गई की यह मानव रक्त है या नहीं और एक फोटो भी प्राप्त हुई, जिसमें योगेश के गले पर गहरा घाव नजर आ रहा है. पूछताछ में ताऊ अमर चन्द ने जुर्म कबूल कर लिया है. अमर चांद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
Reporter: Devendra Singh
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली