REET Exam 2023: रीट की मुख्य परीक्षा में साले को महंगी पड़ी जीजा के लिए ये वफादारी, धूल झोंकर देने आया था एक्जाम, पर खुल गई पोल
Rajasthan REET Exam 2023: राजस्थान में रीट की मुख्य परीक्षा के दौरान भरतपुर से एक हैरान करने वाली मजेदार खबर है. दरअसल जीजा के बदले यहां साला रीट मेंस का एक्जाम देने आया था. लेकिन साले की वफादारी जीजा के लिए बेवफाई बन गई. आखिर कैसे खुली पोल ये जानने के लिए पढ़े..
Rajasthan REET Exam 2023: राजस्थान में 25 फरवरी से शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) जारी है. यह परीक्षा एक मार्च तक जारी रहेगी. लेकिन इस दौरान राजस्थान के भरतपुर से रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है. दरअसल यहां एक एक्जाम सेंटर में जीजा के बदले साला रीट का एक्जाम देने आया था. लेकिन पुलिस और जांच दल ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. साले की ये वफादारी जीजा के लिए बेवफाई बन गई.
मिली जानकारी के अनुसार रीट की मुख्य परीक्षा के बीच भरतपुर के सेवर थाना इलाके में स्थित श्रीमती कमलेश आईटीआई कॉलेज में यह मामला घटा है. आखिर इतनी कड़ी सख्ती के बाद जीजा-साले यहां तक कैसे पहुंच गए. सवाल ये है.
एक्जाम सेंटर में अधीक्षक को शक हुआ तो पूछताछ की गई. तो आरोपी सवालों के जवाब में फंसने लगा. तो यहीं से शक हो गया. आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी धीरज के रूप में हुई है. धौलपुर के रहने वाले राहुल की जगह उसका साला धीरज डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दे रहा था . हालांकि ऐसे मामले पहले भी आए हैं, जहां डमी कैंडिडेट एक्जाम देते पकड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल में इन बड़े पदों पर निकली शानदार भर्ती, जल्द शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया