IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल (IOCL) के साथ यदि आप करिअर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि इंडियन ऑयल में एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह भर्ती 106 पदों पर आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
IOCL Recruitment 2023: इन दिनों हर दिन जॉब्स के बेहत मौके आ रहे हैं. राजस्थान समेत देश के बाहर कई शासकीय और अशासकीय संस्थानों में भर्तियां आ रही हैं. इसीक्रम में इंडियन ऑयल (IOCL) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 106 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकली है. मिली जानकारी के अनुसार यह आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च है. इसलिए अभी समय पर्याप्त है. संबंधित पदों के लिए यदि राजस्थान के उम्मीदवारों के पास योग्यता है तो अभी से अपनी तैयारी रखें और आवेदन करें. आवेदन प्रक्रिया आनलाइन है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर विजिट करके डिटेल में सारी जानकारियां भर्ती संबंधित पढ़ सकते हैं.
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल (IOCL) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होने वाली भर्ती में 96 पद मकैनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटल इंजीनियरिंग के लिए हैं. जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद के लिए 10 रिक्तियां हैं.
यह भर्ती अभियान 106 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 96 रिक्तियां मैकेनिकल इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल इंजीनियर / सिविल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रुमेंटल इंजीनियरिंग के लिए हैं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद के लिए 10 रिक्तियां हैं. कैडिडेट्स का मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech या डिप्लोमा होना अनिवार्य है.