Sawai Madhopur: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
पुलिस कार्रवाई को देख बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया.
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के दोनायचा रोड से बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया.
एएसआई दौलत सिंह ने बताया कि अवैध बजरी खनन और परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन पर थानाधिकारी धनराज मीणा के द्वारा गठित टीम के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के दोनायचा रोड पर अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- Karauli: वन विभाग की पौधशाला से सबमर्सिबल पंप चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई को देख बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया. एएसआई दौलत सिंह ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को पुलिस थाने पहुंचा कर ट्रैक्टर चालक और मालिकों के खिलाफ इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर बजरी चोरी सहित एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
Report-Arvind Singh