करौली कोतवाली थाना पुलिस को बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने के आरोपी गतका की चौकी के पास मौजूद हैं.
Trending Photos
Karauli: करौली कोतवाली पुलिस ने वन विभाग की पौधशाला के बोरवेल से सबमर्सिबल पंप चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. करौली थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संपत सिंह और हेड कॉन्स्टेबल नेपाल सिंह द्वारा डीएसटी टीम के सहयोग से दो सबमर्सिबल पंप चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना अधिकारी ने बताया कि खुशीराम (पुत्र जगदेव उम्र 20 वर्ष निवासी गदका की चौकी कैला देवी रोड) और रवि (पुत्र धनसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी गदका की चौकी) को बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर गदका की चौकी क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया सबमर्सिबल पंप बरामद कर लिया है. आरोपियों ने सबमर्सिबल पंप को खुशीराम के खेत में दबाकर छुपा रखा था. पुलिस पूछताछ कर अन्य आरोपी की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भरतपुर में हथियार के बल पर कारोबारी से लूट, जांच में जुटी पुलिस
करौली वन विभाग स्थित पौधशाला के सहायक वनपाल मुनेश शर्मा (पुत्र उमेश शर्मा निवासी गुस्साए थाना वजीरपुर सवाई माधोपुर) ने 4 मई 2020 को करौली कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई. एफआईआर में बताया गया कि 30 अप्रैल और 1 मई की रात को अज्ञात चोर पौधशाला के बोरवेल में लगी समर्सिबल पंप को चोरी कर ले गए,
काफी प्रयास करने के बाद भी सबमर्सिबल पंप नहीं मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन दोनों आरोपी घटना के बाद फरार हो गए. करौली कोतवाली थाना पुलिस को बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने के आरोपी गतका की चौकी के पास मौजूद हैं. जिसके बाद गठित की गई पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ सबमर्सिबल पंप चोरी करना स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने चुराए गए समर्सिबल पंप को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ में जुटी है.
Report-Ashish Chaturvedi