भरतपुर कलेक्टर को फरियादी ने दिया गुलदस्ता कहा थैंक्स - मेरी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ
राजस्थान में भरतपुर (Bharatpur) में कलेक्टर आलोक रंजन (Collector Alok Ranjan) जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने कलेक्टर को गुलदस्ता दिया और जो कहा वो सुनकर कलेक्टर दंग रह गये और उस फरियादी को अपने पास बैठा लिया.
Bharatpur News : भरतपुर कलेक्ट्रेट परिसर के राजीव सेवा केंद्र में गुरुवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. कलेक्टर आलोक रंजन राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान कई लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर जनसुनवाई में पहुंचे.
जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अपना काम नहीं होने पर कलेक्टर को गुलाब के फूलों का गुलदस्ता सौंपते हुए कहा की, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपने समस्या का समाधान नहीं किया. आपके आदेश पर भी अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की ? यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ पाता ,इस पर कलक्टर ने पीड़ित को कुर्सी पर बिठाया और एक्सईएन को मौके पर बुलाकर कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट से पीड़ित को अवगत कराने के निर्देश दिये. Rajgarh News : पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान
पीड़ित व्यक्ति दीपक राज सेवर थाना इलाके की शास्त्री नगर कॉलोनी का रहने वाला है. दीपक राज ने बताया की उनके घर के बाहर से जाने वाली सड़क पर जलभराव की समस्या है. क्योंकि उनसे आगे वाले घर के लोगों ने सड़क पर मोरम डाल रखी है, जिसके कारण सड़क पर पानी भरा हुआ है. अब वो गंदा पानी कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे स्कूल जाते समय कीचड़ में गिर जाते हैं. गंदगी के चलते डेंगू फ़ैल रहा है ऐसे में अब उन्हें अपने परिवार की भी चिंता हो रही है.
दीपक राज ने बताया की, सबसे पहले उन्होंने 8 फ़रवरी को नगर निगम और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से शिकायत की थी. उसके बाद उन्होंने 14 अक्टूबर को उन्होंने यूआईटी से शिकायत की थी. 19 अक्टूबर को कलेक्टर से शिकायत की थी. इसके अलावा वह कई बार सीएम पोर्टल भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. जब वह बार-बार शिकायत करते हुए तंग आ गए तो उन्होंने आज फैसला किया की, वो आज कलेक्टर की जनसुनवाई में जायेंगे और उनका काम नहीं होने पर कलेक्टर को एक गुलदस्ता देकर उनका धन्यवाद करेंगे.
OMG : दुल्हन ने फेंका दूल्हे का लाया लहंगा, बोली सस्ता है शादी नहीं करूंगी
दीपक राज की पत्नी नीतू ने बताया की, जब वह सड़क पर मोरम डालने वाले परिवार से उसे हटाने के लिए कहते हैं तो दबंग परिवार झगड़ने के लिए तैयार हो जाता है. ऐसे में उनकी प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा. वो अब घर बेचकर जाने की सोच रहे हैं. दबंग परिवार के चलते रोड पर गंदा पानी रुका हुआ है. अगर उसे हटा दिया जाए और पानी की निकासी हो जाये और सभी को जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी.
रिपोर्टर- देवेंद्र सिंह