Karauli: राजस्थान के करौली (Karauli News) में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को महिला अपराध विशेष अनुसंधान प्रकोष्ठ (Women's Crime Special Research Cell) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 10 माह से फरार चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी 
महिला अपराध विशेष अनुसंधान प्रकोष्ठ के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने बताया कि हिण्डौन थाना क्षेत्र की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने 27 फरवरी को उसकी नाबालिग पुत्री के अपहरण और दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हिण्डौन सदर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 26 फरवरी को उसकी पुत्री सुबह 9 बजे विद्यालय में पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची. शाम 6:30 बजे उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और कॉल में बताया कि तुम्हारी पुत्री गंगापुर बस स्टैंड (Gangapur Bus Stand) पर खड़ी है, आकर ले जाओ. सूचना के बाद वह गंगापुर बस स्टैंड पहुंचे और पुत्री को लेकर अपने घर वापस आए.


यह भी पढ़ें - कैटरीना-विक्की की शाही शादी का संगीत आज, सात फेरों के बाद कर सकते हैं चौथ माता के दर्शन!


नाबालिग ने सुनाई आपबीती
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि जैसे ही वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली तो बाइक सवार धीरज अपने एक दोस्त के साथ आया और उसे जबरदस्ती अपने साथ बिठा कर गंगापुर ले गया. इस दौरान उन्होंने नाबालिग किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे हथियार के दम पर चुप रहने के लिए कहा. आरोपी किशोरी को गंगापुर अपने भाई के कमरे पर ले गया जहां उससे दुष्कर्म (Rape) किया.


आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
आरोपी ने परिजनों को बताने पर बदनाम करने और मारने की धमकी दी. साथ ही आरोपी शाम 6:30 बजे किशोरी को गंगापुर बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया. आरोपी ने अपने ही फोन से किशोरी के परिजनों को उसके गंगापुर बस स्टैंड पर खड़े होने की सूचना दी और फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजन किशोरी को लेकर घर आए.  


क्या कहा पुलिस अधिकारी ने 
महिला अपराध विशेष अनुसंधान प्रकोष्ठ के पुलिस अधिकारी मानसिंह (ManSingh) ने बताया कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी धीरज मीणा (Dheeraj Meena) पुत्र हेमराज उम्र 19 वर्ष निवासी रामगढ़ मोराडा थाना गंगापुर को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर 2 बजे गंगापुर एसडीएम कोर्ट के सामने से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार ठिकाने बदल रहा था.