COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भरतपुर: हलैना थाना पुलिस ने 8 साल पुराने हत्या के मामले में पांच -पांच हजार के दो ईनामीयों को गिरफ्तार किया है, जो कि काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार हलैना थाने के गांव सरसैना में एक ही कुटुम्ब के दो पक्षों के मध्य जून 2013 में भूमि विवाद हुआ था. 9 साल बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. दोनों आरोपी पर मारपीट और विवाद को आगे बढ़ाने का आरोप है. विवाद में एक शख्स की मौत हो गई थी. 


इस विवाद में महिपाल फौजदार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस घटना की मृतक महिपाल के परिजनों ने 15 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस प्रकरण में पुलिस ने अब तक 13 जनों को गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से दो आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर है, शेष आरोपी जेल में है, जिनमें से दो जने हलैना पुलिस के दो दिन के रिमाण्ड पर चल रहे हैं, जिन्हें 6 जून को वैर अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी भरतपुर के द्वारा 5-5 हजार का ईनाम घोषित था.


लंबे समय से फरार चल रहे थे आरोपी


दो इनामी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस को दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने टीम बनाकर दोनों को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने मारपीट और विवाद की बात को कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक 13 लोगों को पकड़ा जा चुका है. हालांकि, दो आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले लिया जाएगा. 


Reporter- Devendra singh