जयपुर: मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के तीसरे दिन राजस्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. विदर्भ ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 510 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद राजस्थान को पहली पारी में 260 रनों पर ढेर उसे फॉलोवन के लिए मजबूर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में भी तीन विकेट खो दिए हैं और सिर्फ 12 रन बनाए हैं.


राजस्थान ने दिन की शुरुआत एक विकेट नुकसान पर 45 रनों के साथ की. टीम के बल्लेबाज विदर्भ द्वारा खड़े किए गए पहाड़ जैसे स्कोर के सामने नतमस्तक हो गए. सिर्फ महिपाल लोमरूर ही संघर्ष कर सके. उनके 200 गेंदों में बनाए गए 97 रनों की मदद से राजस्थान 200 के कुल स्कोर के पारे जाने में सफल रही.


बाकी कोई राजस्थान के बल्लेबाज उमेश यादव के नेतृत्व वाले गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सका. उमेश ने पांच विकेट लिए आदित्य सरवाटे ने तीन सफलताएं अर्जित की. अक्षय वघारे और रजनीश गुरबानी के हिस्से एक-एक विकेट आए.