Dholpur में मौसम ने बदली करवट, झमाझम बारिश से लबालब हुईं सड़कें
पिछले 2 दिन से जिलेभर में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में पूरा जिला बारिश की झड़ी से तरबतर हो गया है.
Dholpur: जिले में हुई भयंकर बारिश का असर कालोनियों के निचले घर एवं निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. वहीं, शहर की सड़कें भी पानी में डूब गई और चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा.
यह भी पढ़ें- Dholpur में भी दिख रहा Cyclone Tauktae का असर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बुधवार देर शाम को अचानक मौसम (Weather) ने करवट बदली और देखते ही देखते आसमान में बादल छा गए हालांकि रिमझिम बारिश पिछले दिनों से हो रही थी. देर शाम को भयंकर बारिश का दौर शुरु हो गया जो करीब दो घन्टे तक जारी रहा. जिस कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं तो वहीं घरों में भी पानी घुस गया. बारिश के इस रौद्र रूप को देखकर लोग घबरा गए.
यह भी पढ़ें- Karauli Saamachar: Tauktae का असर, बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में आई गिरावट
पिछले 2 दिन से जिलेभर में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में पूरा जिला बारिश की झड़ी से तरबतर हो गया है. बुधवार की शाम को हुई जोरदार बारिश से पूरे जिले में 1 से 2 इंची बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सबसे अधिक बारिश जिला मुख्यालय पर दर्ज हुई है साथ में जिले के शहर में 80 mm, बाड़ी में 43 आँगई में 73, उर्मिला सागर में 54, तालाबशाही में 41, सैंपऊ में 51 व बसेड़ी में 84 mm बारिश दर्ज की गई.
व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ
तूफान के थमने से हालांकि अभी बारिश रुकी हुई है लेकिन फिर भी बारिश का पानी बाजार में दुकानों में भरने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. बाड़ी शहर के मुख्य बाजार में सीलबंद दुकानों में पानी भरने के बाद प्रशासन के निगरानी दल सीलों को खोलकर दुकानदारों से पानी को बाहर निकलवाने और सामान को सुरक्षित करने की कार्यवाही में जुटे हुए हैं.
Reporter- Bhanu Sharma