तार फेंसिंग एक बार फिर बनी परेशानी का सबब, शव यात्रा को लेकर रास्ते में बैठे ग्रामीण
श्मशान के रास्ते पर तार फेंसिंग लगे होने से श्मशान तक शव यात्रा निकालना परेशानी का सबब बन गया है.
Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur News) जिले के मलारना डूंगर उपखंड के चांदणौली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 60 वर्षीय महिला कंचन देवी खटीक की मौत के बाद उसकी अर्थी को श्मशान तक ले जाने के लिए एक बार फिर श्मशान के रास्ते पर तार फेंसिंग लगे होने से श्मशान तक शव यात्रा निकालना परेशानी का सबब बन गया है.
यह भी पढ़ें - गहलोत सरकार के 3 साल, Bhajan Lal Jatav ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
इस दौरान ग्रामीण शव यात्रा को लेकर रवाना हुए मगर श्मशान (Crematorium) के रास्ते पर तार फेंसिंग लगी होने से ग्रामीण शव यात्रा को लेकर रास्ते में ही बैठ गए. सूचना के बाद तहसीलदार किशन मुरारी मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच राधेश्याम रैगर मौके पर पहुंचे. जहां तहसीलदार किशन मुरारी मीणा ने खेतों के रास्ते पर लगे तार फेंसिंग को हटाकर शव यात्रा को श्मशान तक पहुंचाया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक लोग शव यात्रा को रास्ते में लेकर बैठे रहे जिसके बाद मृतक महिला का श्मशान पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया.