Crime: विदेशों से अवैध रूप से तस्करी के मामलों पर रोक लगाने के लिए एयरपोर्ट पर यात्रियों की चेकिंग होती है. एयरपोर्ट पर कस्टम और सीआईएसएफ के जवानों की इन तस्करों पर विशेष निगाह रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला गुजरात के अहमदाबात एयरपोर्ट का बताया जा रहा है.अबू धाबी से अहमदाबाद जा रही एक महिला यात्री को पकड़ा गया है. सैनिटरी नैपकिन में सोने के पेस्ट के साथ महिला को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआई) पर अहमदाबाद सीमा शुल्क विभाग ने पकड़ा.


कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने की माने तो यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर महिला को संभावित तस्कर के रूप में पहचाना गया. साथ ही उसकी जांच करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. महिला ने चलाकी से सोने के पेस्ट को छिपा रखा था. तलाशी के बाद सोने का पेस्ट मिला. 


सोने के पेस्ट की कुल मात्रा 24K शुद्धता की 763.360 ग्राम बताई जा रही है. सीमा शुल्क अधिकारी की माने तो जब्त किए गए सोने का बाजार मूल्य 49,07,641 रुपये है. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त किया गया है. मामले की जांच जारी है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने बीते 17 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर 2.58 करोड़ रुपये का 4 किलोग्राम सोना जब्त किया था.


बता दें कि हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट पर DRI की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से जयपुर आए एक तस्कर से 5 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ा था. जिसकी बाजार कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपए थी.यात्री दुबई से जयपुर पहुंचा था. जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्री के सामान को लेकर संदेह हुआ. इसके बाद डीआरआई ने यात्री और उसके सामान को अपने कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान एक कार्टून में रखी मिक्सी को खोला गया तो उसका वजन अधिक मिला. उसके बाद जांचकर्ताओं ने मिक्सी की पूरी तलाशी ली तो उसके कई पार्ट सोने से बनाकर छिपाए गए थे.