Shahpura: भीलवाड़ा के टीम नरेंद्र कुमार शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र द्वारा शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा विधायक उम्मीदवार नरेंद्र कुमार रेगर निवासी रायला के जन्मदिवस पर धरतीदेवरा कलिंजरी गेट जहाजपुर रोड शाहपुरा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. शिविर में भीलवाड़ा से 2 टीमें पहुंची एक महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंक और दूसरी टीम भीलवाड़ा ब्लड बैंक सेंटर सेवा सदन रोड भीलवाड़ा दोनों ब्लड बैंक ने कुल 152 यूनिट रक्त संग्रहण किया. रक्तदान शिविर के दौरान सभा का आयोजन भी किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्रि पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो 26 सितंबर से पहले जरूर करें ये उपाय


सभा के मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप गुर्जर शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, मुख्य अतिथि गजराज सिंह राणावत पूर्व प्रधान और कांग्रेस वरिष्ठ नेता, हमीद खा पार्षद नगर पालिका शाहपुरा, आरिफ मोहम्मद विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी शाहपुरा, ब्रजराज बोहरा राष्ट्रीय प्रचारक अखिल भारतीय रैगर महासभा, रामलाल सुकरीया पूर्व सरपंच और 70 गांव चौखला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रणजीत नींदरिया अध्यक्ष गढ़ गहुली ब्रांच, घिसा लाल आलोरिया अध्यक्ष घटारानी ब्रांच, कैलाश देवतवाल पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, सोहन लाल भोजपुरिया जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला भीलवाड़ा मौजूद रहें.


साथ ही भागीरथ हिन्डोनिया आसीन्द, सुखदेव उज्जैनिया आगूंचा गुलाबपुरा ब्रांच, परमेश्वर गोलिया सचिव घाटारानी ब्रांच, चंद्रप्रकाश रेगर शाहपुरा ब्लॉक सचिव कोंग्रेस पार्टी, नरेन्द्र जी गुर्जर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बनेडा कांग्रेस पार्टीआदि कई शाहपुरा बनेडा विधानसभा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. सभी समाज के लोगों ने नरेन्द्र कुमार के जन्मदिवस को बड़े हर्सोउल्लास से मनाया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने क्षेत्र में आने वाले वक्त में किए जाने वाले विकास कार्यों और चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. शाहपुरा रिजर्व सीट होने के कारण अनुभवी और कार्यकुशलता वाले उम्मीदवार को मैदान में उतरने पर भी चर्चा हुई.


Reporter: Mohammad Khan


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर


कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..


Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?