Bhilwara: भीलवाड़ा के सुभाष नगर में थाना क्षेत्र में नारायणी माता सर्किल के निकट शराब की दुकान में शराब के शौकीन चोर की कारस्तानी को विडियो सामने आया है. वायरल विडियो में देख सकते है कि कैसे एक शराब की दुकान में सेंध लगाकर चोर ने सिर्फ अंदर बैठकर तसल्ली से शराब पी, बल्कि महंगे ब्रांड की डेढ़ लाख रुपये कीमत की शराब की बोतलें और 35 से 40 हजार रुपये की नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


सुभाष नगर पुलिस ने बताया कि दादाबाड़ी निवासी सागर कुमार पुत्र किशोर कोली की नारायणी माता सर्किल के पास शराब की दुकान है. 31 जुलाई की रात दो बजे चोर ने दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाई, इसके बाद चोर ने अंदर जाकर तसल्ली से बीयर गटकी उसके बाद में गल्ले से नोट निकाले, नोटों को चोर ने गिना और गड्डी बनाकर अपने पास रख लिये. नोट निकलने तक तो ठीक था उसके बाद वहीं पर बैठकर नोटों को तस्सली से गिना,फिर महंगे से महंगे ब्रांड की शराब की बोतलें उठाई और ले कर नीकल गया. चोर ने महंगे ब्रांड की शराब की ऐसी बोतलें चुराई जो जयपुर से मंगवाई जाती है. चोरी गई इन बोतलों की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है उधर, चोरी की यह पूरी वारदात ठेके में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस ने मंगलवार को चोरी का मामला दर्ज कर शराब के शौकीन चोर की तलाश शुरू कर दी है.


Reporter - Dilshad Khan


भीलवाड़ा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर


यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें