Sahara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर के द्वारा अभिरुचि एवं कला शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
            
परिषद के सचिव सुनील कुमार जोशी ने बताया कि अभिरुचि शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे आनंद भवन गंगापुर में हुआ. 1 जून से 7 जून तक आयोजित इस शिविर का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है. परिषद द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जो की अपने आप में अनूठी पहल है. मध्य भारत की यह पहली शाखा है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लासों का आयोजन कर रही है. ऑफलाइन कक्षाओं में योग और फिटनेस, मेडिटेशन, सेल्फ डिफेंस-कराटे, डांस, मेहंदी और कंप्यूटर कक्षा का आयोजन किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन क्लासेस में कुकिंग, आर्ट और क्राफ्ट, सेल्फ ब्यूटीशियन, मेकिंग एंड पैकिंग, सिलाई, फ्लावर डेकोरेशन की कक्षाओं का आयोजन होगा. शिविर का उद्घाटन सुबह 9:00 बजे आनंद भवन गंगापुर में हुआ, जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर साहिबा बबीता थी और अध्यक्षता संदीप बाल्दी (राष्ट्रीय मंत्री प्रोजेक्ट एवं फाइनेंस) ने की, अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और ऊपरना ओढ़ा कर किया गया.


कार्यक्रम के उद्घाटन में अध्यक्ष फतेहराम काबरा, पूर्व अध्यक्ष चमन लोसर, महिला प्रमुख वंदना बाल्दी, सह प्रमुख विजय जी दाधीच, चैनसुख जीनगर, ममता जीनगर, पारसमल जीनगर, हेमंत जैन, जगदीश झंवर, राजा राम लोहिया, अनीता लोहिया, विनोद पंचोली, रवी भट्ट, कपिल लोसर, प्रमिला जोशी, दीपिका सोनी, मोना शर्मा, संगीता जीनगर, मुकेश और राजेश और अन्य सदस्य उपस्थित रहे.


Report: Mohammad Khan


यह भी पढ़ें - बदलने वाला है मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों तक इन हिस्सों में होगी बारिश


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें